
अमरपाटन विधानसभा बेंदुरा कला गांव की बेटी अंजना सिंह ने फ्रेंडशिप चोटी को फतह किया
मध्यप्रदेश के रीवा संभाग की प्रथम बेटी अंजना सिंह 20 मई को सुबह 11:15 मिनट में 15000 फिट की frendship चोटी को submit किया तथा झंडा फहराया अंजना सिंह एक छोटे से गांव से हैं मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा के छोटे से गांव बेंदुरा कला के एक छोटे से किसान पिता राजेश सिंह माता सियावती सिंह भाई ब्रजेश सिंह कि बेटी अंजना सिंह ने बहुत ही मेहनत और लगन के साथ हिम्मत करके अपने जुनून को बढ़ाया तथा पूरा किया यह पहले भी अपने गांव के लिए एक बेटी के रूप में आगे बढ़ने के लिए लोगो के लिए जुनून बनने का काम करती है अंजना खेती का काम भी करती है और ये लड़की वो सारे काम करती है जो एक लड़का कर सकता है और ये प्रेणना स्रोत है अपने समाज के लिए अंजना ने अपनी छोटी सी उम्र में कड़ी से कड़ी मेहनत की हैं