
रीवा / शहडोल – शहडोल में पदस्थ लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री अरुण मिश्रा हुए हादसे का शिकार बताया गया है की अरुण मिश्रा ब्यौहारी से रीवा मुख्य अभियन्ता कार्यालय रीवा आ अपनी कार से आ रहे थे बघवार के पास बुढगौना ग्राम में कार पलट गई और वे हादसे का शिकार हो गए गनीमत रही उनकी जान बच गई पर उनके हाथ पाव में वा चेहरे में चोट आई है संजय गांधी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद वे रीवा नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंच गए है अरुण मिश्रा इंजिनियर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव भी है |