
भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में नगरीय यातायात पुलिस भोपाल टीम द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान, प्रशिक्षण परिषद सुयश में एनसीसी केम्प के लगभग 500 कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया, सेमिनार में एनसीसी की ओर से 4 एमपी बाटलियन सीओ एवं यातायात की ओर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1/2 यातायात , सहायक पुलिस आयुक्त जोन-4, एनसीसी केम्प स्टॉफ एवं यातायात जागरूकता टीम उपस्थित रहें। यातायात टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही यातायात जागरूकता संबंधी वीडियों दिखाई गई, यातायात नियमों के पालन करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त जोन-4विजय कुमार दुबे द्वारा शपथ दीलाई गई एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आम जनता से अनुरोध किया है कि आमजन यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा व्हाटसप न. 7587602055 पर भी बतायें। नगरीय यातायात पुलिस भोपाल सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।