
अपने खिलाफ लगातार वायरल हो रहे वीडियो के मामले में सांसद व कौशाम्बी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार को उन्होंने मंझनपुर कोतवाली में तहरीर देकर वीडियो के जरिए अपनी राजनैतिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मानहानि, साजिश रचने व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।