
‘ बाइक सवार तीन युवक ई रिक्शा से जा टकराए , एक की मौत , दो घायल
थाना सासनी गेट क्षेत्र भुजपुर रोड मदीना कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय साजिद पुत्र इस्लाम अपने दोस्त शाहबाज और हमजा को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर खैर की ओर जा रहे थे जैसे ही वह लौधा थाना क्षेत्र खेरेश्वर के निकट पहुंचे सामने से आ रहे ई रिक्शा से जा टकराया बाइक पलट गई जिसमें साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए आनंन – फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया जहां इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने साजिद को मृत घोषित कर दिया शाहबाज मेडिकल रेफर कर दिया हमजा निजी अस्पताल में इलाज कर रहा है ।