
देवी जी चौकी पुलिस को मिली सफलता 3 घंटे मे गुम हुई 5 वर्ष की बालिका को तलाश कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द
फरियादीया आरती कुशवाहा ने चौकी आकर सूचना दी की उनकी बेटी आकांछा कुशवाहा पिता विरेन्द्र कुशवाहा उम्र 5 वर्ष निवासी ग्राम कोठी पोंडी थाना कोठी जिला सतना (म . प्र.) दर्शन करने जाते वक़्त रास्ते मे खो गयी है। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी उप. निरी. महेन्द्र गौतम ने वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की सूचना देकर उनके दिशा निर्देश पर टीम बनाकर रवाना किया और 3 घंटे की कड़ी मस्सक्क्त के अंदर गुम बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया
सराहनीय भूमिका ~:
उप. निरी. महेंद्र गौतम,asi अरविन्द दुबेदी प्र. आर. प्रमोद गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला, आर. प्रदीप मिश्रा, आर. धनेन्द्र पटेल ।