
रीवा माता पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही 6 माह की बच्ची महाराष्ट्र में मिली ,अपहरण कर्ताओ ने 6 मई की रात बच्ची का किया था अपहरण , बच्ची के परीजनो ने र्रीवा पुलिस की सराहना,, पुलिस खुलासे में खुल सकते है कई बड़े राज l
मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक हफ्ते पहले कॉलेज चौराहे से एक 6 महीने के बच्चे को किडनैप कर लिया गया था. अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया है. इसके साथ ही अपहरण करने वालों आरोपियों को गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है. रीवा पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कल्याण से ना सिर्फ रीवा से अपहरण किए गए 6 महीने के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है बल्कि अपहरण करने सहित अपहरण की साजिश में शामिल दर्जन भर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
रीवा पुलिस का सराहनीय कार्य हर तरफ हो रही तारीफ, घटना के चंद घंटों बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस l
रीवा शहर के भीतर सिर्फ 6 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण की घटना के बाद पुलिस ना सिर्फ हरकत में आई बल्कि 1500 किलोमीटर दूर बैठकर साजिश रचने वाले अपहरणकर्ताओं तक जा पहुंची. रीवा पुलिस ने अपनी सूझबूझ के चलते अपहरण किए मासूम बच्चे को बरामद करने के साथ-साथ वारदात में शामिल आरोपियों और वारदात को अंजाम दिलाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल महाराष्ट्र में आरोपियों की गिरफ्तारी और मासूम बच्चे की बरामदगी कर ली गई है. रीवा पुलिस की टीम बच्चे सहित आरोपियों को रीवा लेकर पहुंच चुकी है जहां अब ना सिर्फ आरोपियों से पूछताछ की जाएगी बल्कि उन्हें न्यायालय में भी पेश किया जाएगा.