A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

संत आसाराम बापू का जन्म दिन मनाया गया।

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।

अक्षय तृतीया पर किया गया दान, पुण्य, हवन, तप और स्नान का अक्षय फल होता है इस पावन पर्व पर संत श्री आशारामजी बापू की श्री योग वेदांत सेवा समिति, महिला मंडल, युवा सेवा संगठन के सदस्यों ने मिलकर सागर के कटरा बाजार में पलाश, गुलाब एवं आंवला शरबत निशुल्क वितरण किया। पूरे देश में इस पावन पर्व पर संत आशारामजी बापू के करोड़ों साधकों ने इस तरह भारत में जगह जगह सबका मंगल सबका भला करने की प्रेरणा से सेवा की। बापू के सिखाये सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय मार्ग पर चलने की राह पर चलते हुये निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू के जेल में होने के बावजूद मानव सेवा में लगे उनके साधकों की सेवा पहले की ही तरह निरंतर जारी है। गर्मी में आश्रम से निर्मित पलाश, गुलाब और आंवला शरबत प्यास बुझाकर शीतलता प्रदान करने के अलावा भी गर्मी संबंधित कई रोगों में लाभकारी है। सागर में दोपहर 2 बजे से शुरू हुये शरबत वितरण कार्यक्रम परशुरामजी जयंती की शोभायात्रा निकलने के पश्चात समाप्त हुआ‌। शोभायात्रियों सहित बनारस और कलकत्ता के कलाकारों ने भी शरबत स्टाल पर पहुंचकर शरबत का आनंद लिया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!