
साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत सोमई खुर्द में अक्ती तिहार पुत्री पुत्रा विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया गया भोजन नाश्ता का भी बेवस्था रखा था, टिकावान के लिए गांव में घुम कर नेवाता भी दिया गया, आस पास के सभी महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से अक्ती तिहार पुत्री पुत्रा विवाह हंसी खुशी के साथ संपन्न हुआ,
इस कार्यक्रम का आयोजन – मंदकानी मानीकपुरी, कुमारी वर्मा, निरा वर्मा एवं समस्त महिला कार्यकर्ता