
सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता-मोदी-ममता रैली: फिर होगी मोदी-ममता की मुलाकात? चुनाव प्रचार में बड़ा आश्चर्य! रविवार को एक ही दिन, एक ही जिले में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री. फिर एक ही दिन, एक ही जिले में मोदी-ममता. कूचबिहार, बर्दवान के बाद यह एक ही दिन में मोदी-ममता की मुलाकात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य में आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले चुनावी मौसम के दौरान प्रधानमंत्री बंगाल में एक ही दिन में चार बैठकें करेंगे। साथ ही रविवार 12 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक है. इसी जिले में मोदी-ममता की सभा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले रविवार को हावड़ा में बैठक करेंगे. उस दिन ममता बनर्जी हावड़ा के उलुबेरिया में सभा करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी शाम 4 बजे उलुबेरिया लोकसभा के लिए बैठक करेंगी. ममता बनर्जी रविवार को उलुबेरिया के अमता में बैठक करेंगी. फिर शाम 4 बजे से प्रधानमंत्री की हावड़ा जिले में सभा.संयोग से नरेंद्र मोदी 12 मई को एक दिन में कुल चार बैठकें करेंगे. अगर प्रधानमंत्री 11 तारीख को कोलकाता आते हैं तो भी कोई कार्यक्रम नहीं रखा जा रहा है. नरेंद्र मोदी चार जगहों बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में सभाएं करेंगे. नरेंद्र मोदी 12 तारीख को बैरकपुर से बैठक की शुरुआत करेंगे. नरेंद्र मोदी अर्जुन सिंह के समर्थन में रैली करेंगे. नरेंद्र मोदी बैरकपुर के भाटपारा में सभा करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री हुगली के चुंचुरा और आरामबाग पुरशुरा में भी बैठक करेंगे.हावड़ा लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण का मतदान होगा इस केंद्र में बीजेपी उम्मीदवार डॉ रथिन चक्रवर्ती हैं मोदी उनके समर्थन में हावड़ा में रैली करेंगे. बता दें कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री इस राज्य में 12 सभाएं कर चुके हैं.