
जिला हेड आवेश अंसारी
गोंडा- विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में संत यात्रा निकाल कर गांव गांव संतो द्वारा प्रवचन करवा कर मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक बनाने का प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 9 मई 2024 को विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे के नेतृत्व में संत श्री प्रमोद दास जी श्री दिनेश शास्त्री जी श्याम शास्त्री जी मेहनौन माता मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर ग्राम सभा सत घरवा ग्राम सभा सरकंड पंडित पुरवा ग्राम सभा बिनौनी ग्राम सभा इटियाथोक ग्राम सभा देवतहा कई स्थानों पर संतो द्वारा क्षेत्र के नौजवानों को जागरूक कर मतदान के लिए संकल्प दिलाया
कार्यक्रम के आयोजन अजय सिंह राजेश ओझा अत्रि वर्मा जी देवनारायण पांडे विनोद ओझा भगवंचाराम ओझा आलोक जी राजन चौरसिया जी राज पांडे महादेव प्रसाद पांडे अंकित तिवारी प्रयागराज आलोक श्यामू सिंह प्रिंस जायसवाल रंजीत गुप्ता जीवनलाल तिवारी शीशराम गुप्ता जनार्दन राजभर सोनू जी