कटनी। बस स्टैंड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर रविवार की दोपहर नशे में चूर एक शराबी ने उत्पाद मचाते हुए बियर की बोतल फोड़कर एक किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया शराबी के हमले के कारण किशोर के गले में गंभीर चोट आई है। घायल को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हुई घटना बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत चौकी से चंद कदम की दूरी पर मौजूद गैस एजेंसी के पास रविवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे शराबी युवक अनिल ने ऑटो से अपने घर जा रहे सभागंज थाना आमदरा निवासी 16 वर्षीय शनि शिवहरे के ऊपर बियर की बोतल फोड़ कर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शनि के गले में गंभीर चोटे आई हैं, जिसे गंभीर हालत में वहां मौजूद ऑटो चालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया। शराबियों का लगा रहता है जमघट बस स्टैंड परिसर एवं शराब दुकान के आसपास इन दिनों शराबियों का जमघट लगा रहता है। बस स्टैंड के करीब मौजूद शराब दुकान के सामने हर समय खुलेआम सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में शराबियों को शराब का सेवन करते आसानी से देखा जा सकता है। नशे में चूर यह शराबी आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट अभद्रता करते दिखाई देते हैं। लेकिन बस स्टैंड आने-जाने वाले लोगों को शराबियों के उत्पादन के कारण हो रही असुविधा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कोई प्रयास करती नजर नहीं आती।