
फिरोजाबाद फिर एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हुआ आगमन!विशाल जन सभा को किया सम्बोधित!
गिरधारी इन्टर कॉलेज (मैदान)सिरसागंज फिरोजाबाद मे सभा को सम्बोधित करने आऐ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद 20 लोकसभा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह जी को जिताने की जनता से अपील की और चार सौ पार मोदी सरकार का नारा था सभी जगह कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी जी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया जनता का जनसैलाब उत्साह उमड़ा योगी ,मोदी जिन्दाबाद और अवकी बार चार सौ पार की गूंज चारों और से सुनाई दी मच पर विधायक मनीष असीजा, पू्र्व सांसद चन्द्र सेन जादौन, मेयर कामिनी राठौर, टूडला विधायक प्रेम पाल ,जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार आदि मौजूद रहे!