A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमीरजापुर

चुनार गंगा पुल से दूसरे दिन भी दो युवक गंगा में कूदे, एक को बचाया

चुनार गंगा पुल दूसरे दिन भी दो युवक गंगा में कूदे, एक को बचाया

दोनों वाराणसी के भेलूपुर व मिर्ज़ापुर के रहने वाले, लापता युवक की तलाश जारी, पुलिस कर रही

गंगा में कूदने के वाद सुरक्षित क्ये विकास पटेल का पीएचसी में होता उपचार

चुनार कोतवाली के पक्का पुल से लगातार दूसरे दिन बुधवार शाम दो युवकों ने गंगा में छलांग लगा दी। इसमें एक युवक लापता हो गया जबकि दूसरे को नाविकों ने बचा लिया। गंगा में कूदने वाले की स्कूटी खड़ी मिली है। साथ ही मौके पर एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ एके सिंह व चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। नाविकों द्वारा कूदे हुए व्यक्ति को तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस मंगलवार को दो किशोरियों के डूबने की घटना के साथ इसे भी जोड़कर जांच कर रही है।

 

घटनास्थल पर मिले मोबाइल का सिम दूसरे मोबाइल में लगा कर जब चौकी इंचार्ज चुनार ने संपर्क करने का प्रयास किया तो जानकारी हुई की मोबाइल वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के सराय नंदन इलाके के रोहित सेठ पुत्र बृजेश सेठ का है। इसके साथ ही घटनास्थल से मिली स्कूटी का पंजीकरण भी रोहित सेठ के नाम पर ही है। पुल से छलांग लगाने से पूर्व उसने अपने पिता को मोबाइल से एक मैसेज किया जिसमें उसने बताया कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है मेरा आप लोगों का साथ बस यहीं तक है। वहीं पुलिस ने स्वजन से संपर्क कर के उनको सूचना दी।

कूदने वाले 20 वर्षीय युवक अपना नाम विकास पटेल पुत्र कमेलश पटेल निवासी ग्राम मंगला वीर, थाना मिर्जामुराद वाराणसी बताया। जिस पर चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा ने इनके घरवालों को सूचना दे दी है। विकास का उपचार पीएचसी चुनार में किया जा रहा है। विकास ने बताया कि वह पुणे में रहकर ट्रैक्टर और ट्रक का इंजन के मिस्त्री का काम करता है।

तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। नाविकों द्वारा जब हजारा बनाया जा रहा था तब एसडीएम ने अपने पास से नाविकों को धन देकर स्थायी हजारा बनाने को कहा, ताकि इस प्रकार की अपरिहार्य स्थिति में समय बच सके। शाम तक स्वजन मौके पर नहीं पहुंच सके थे। पुलिस लापता युवक की तलाश रात तक करती रही। वहीं साढ़े सात बजे के करीब चुनार के मेड़िया छोर से एक दूसरा युवक गंगा में कूद गया। कूदने के बाद वह तैरने लगा और मेड़िया की ओर पिलर पर चढ़ कर लेट गया। इस बीच उस पार मौजूद नाविक धर्मेंद्र साहनी ने देखा तो वे तत्काल मोटरबोट लेकर गंगा में पहुंचे और उसे पिलर से उतार कर घाट पर लाए। जहां से एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ एके सिंह ने आटो मंगवा कर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजा। गंगा में

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!