
जय माता दी🚩 हर हर महादेव
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
*परम् पूज्य गुरुदेव संत श्री बाबा रामदास उदासीन पहुंचे मानसरोवर धाम किए द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*परम् पूज्य गुरुदेव संत श्री बाबा रामदास उदासीन जी* को सर्व प्रथम *मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय कश्यप जी* द्वारा शिवलोक में विराजित देवो के देव महादेव बाबा भोलेनाथ जी के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए इसके उपरांत श्री कश्यप जी ने गुरुदेव जी के दर्शन लाभ सहित आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही
मानसरोवर धाम के आगामी भव्य नौ देवी स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा के महा आयोजन की चल रही तैयारियों की समस्त जानकारी *श्री संजय कश्यप जी* द्वारा दी गई *मानसरोवर धाम में होने वाले आगामी आयोजन दिनांक 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक नौ देवी प्राण प्रतिष्ठा* के महा आयोजन में पूज्य गुरुदेव को आमंत्रित किया। इस बीच पूज्य गुरुदे आचार्य पंडित तिनगुरिया जी, आचार्य पंडित अतेंद्र जी एवं श्री संतोष कुमार उदासीन (पुत्र बाबा उदासीन ) सहित अनेक उपस्थित रहे।
🚩जय माता दी 🚩हर हर महादेव
मानसरोवर सेवा समिति (ट्रस्ट)भोपाल