
RC डुक्या पेट्रोल मदरामपुरा सांगानेर के सामने तेज गति से आ रही मिनी बस ने बाईक को टक्कर मार दी l बाईक पर सवार एक युवक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी की युवक का हेलमेट पूरी तरह टूट गया। दुर्घटना होते ही आस पास के लोग इक्कठे हो गए। मिनी बस चुनाव ड्यूटी के कर्मचारियों को ले जा रही थी । बस चालक टक्कर देते ही वहीं पर रुक गया और घायल युवक और महिला को तुरन्त अस्पताल पहुँचाया।