
रामनवमी के सुअवसर पर धनबाद के अंतर्गत पंडरकनाली पंचायत में रामनवमी अखाड़ा के सदस्यों ने धूम धाम से रामनवी मनाया।जिसमें अखाड़ा के सदस्य ने बताया कि हम लोग अखाड़ा को लोयाबाद कोक प्लांट से karkend होते हुए वापस आते है।और हमारे बीच हिंदू मुस्लिम सब मिल कर मनाते है।और विनोद जी ने बताया कि हम लोगो को पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता ।और हम लोग सांति पूर्वक अखाड़ा को ले जाते है और प्रशासन को भी सहयोग करते है।