
‘ डीईओ ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल धनीपुर मण्डी का स्थलीय निरीक्षण कर कमिशनिंग हेतु तैयारियों का लिया
जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी द्वारा सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल धनीपुर मण्डी का स्थलीय निरीक्षण कर ईवीएम कमिशनिंग हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया , साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले की 05 विधानसभाओं में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाना है , जिसके लिए 25 अप्रैल की प्रातः से धनीपुर मण्डी स्थल से पोलिंग पार्टियों रवाना किया जाएगा । डीएम विशाख जी 0 उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ धनीपुर मण्डी पहुँचे और पोलिंग पार्टियों की रवानगी से संबंधित व्यवस्थाओं एवं ईवीएम कमिशनिंग हेतु तैयारियों का जायजा लिया । डीईओ ने धनीपुर मण्डी में साफ – सफाई एवं पेयजल व्यवस्था समेत समस्त बुनियादी सुविधाओं को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम , एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर , मण्डी सचिव वी 0 के 0 चंदेल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।