
वड़ोदरा गुजरात
*वडसर रेलवे ओवर ब्रिज पर काम के चलते आज से रास्ता बंद*
वडोदरा नगर निगम ने वडसर ब्रिज पर सड़क कार्य के कारण पुल के एक तरफ को 25 फरवरी से 16 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, यह सड़क 25 फरवरी की बजाय आज से बंद कर दी गई है. उस समय पुल की एक तरफ की सड़क बंद कर दी गई थी और नागरिकों से अपील की गई थी कि वे सुशेन सर्कल से खिस्कोली सर्कल तक जाने के लिए अन्य वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें.
#वडोदरा ब्यूरो चिफ़
इम्तियाज़ सिंधी
इंडियन क्राइम न्यूज़