छत्तीसगढ़रायपुर

पंजाब की शराब की तस्करी छत्तीसगढ़ में: पुलिस ने 16 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार दुर्ग जिले के एक दुकान को बनाया गया था भंडारण का ठिकाना…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के आरोपित जितेंदर पाल सिंह को थाना खमतराई और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पकड़ा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के आरोपित जितेंदर पाल सिंह को थाना खमतराई और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पकड़ा है। खमतराई सीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार पहिया वाहन और हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों ने आरोपित को खमतराई क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी चौक हनुमान मंदिर स्थित बस स्टैंड में पकड़ा।

गाड़ी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम जितेंदर पाल सिंह बताया। पुलिस ने गाड़ी तलाशी ली, जिसमें पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब रखी थी। आरोपित से शराब बिक्री से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। आरोपित पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने गाड़ी में रखी 10 पेटी शराब जब्त कर ली।

Related Articles

पुलिस ने आरोपित से शराब के संबंध में पूछताछ की। उसने पंजाब की शराब होने की बात बताई, साथ ही दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भंडारण के बारे में भी बताया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से भी 22 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 पेटी पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब और परिवहन में उपयोग हुई हुंडई एसेंट कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है। आबकारी एक्ट के तहत आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपित पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है। गिरफ्तार 45 वर्षीय आरोपित जितेंदर पाल सिंह पिता सरदार पाल सिंह मूलतः पटियाला पंजाब का रहने वाला है। रायपुर में किराए का मकान लेकर चंगोराभाठा में रहता था।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!