उत्तर प्रदेशजालौन

Breaking news जालौन = शाही जामा मस्जिद में तराबीह के समापन पर कार्यक्रम आयोजित

एतिहासिक नगरी कालपी की शाही जामा मस्जिद में तक़मीले क़ुरआन की महफिल का धूमधाम से आयोजन किया गया। मस्जिद में हाफिज मौलाना इरफान अंसारी ने बेहतरीन अंदाज में नमाजियों को कुरआन ए पाक को सुनाया। 

शाही जामा मस्जिद में तराबीह के समापन पर कार्यक्रम आयोजित

 

कालपी जालौन

 

एतिहासिक नगरी कालपी की शाही जामा मस्जिद में तक़मीले क़ुरआन की महफिल का धूमधाम से आयोजन किया गया। मस्जिद में हाफिज मौलाना इरफान अंसारी ने बेहतरीन अंदाज में नमाजियों को कुरआन ए पाक को सुनाया।

 

शाही जामा मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ने कहा कि

रमजान की 27 वीं रात बड़ी अजमत वाली रात है। इस बारे में मौलाना इरफान अंसारी ने कुरआन के ताल्लुक से तकरीर करते हुए कहा कि कुरआन को समझो पढ़ो और उस पर अमल करके अपनी जिंदगी को संभालो। शाही जामा मस्जिद के इमाम जनाब साजिद मौलाना साहब ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाओ और कुरआन भी पढ़ाओ और आगे कहां की अभी इस मस्जिद में तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ है तरावीह खत्म नहीं हुई।तरावीह तो पूरा महीना ही पढ़ना जरूरी है। मौलाना इरफान अंसारी ने भी तकरीर की और नात सुनाई। नगर के इस्लामिक विद्वानों, नात खां ने भी नात पाक पढ़ी।

कालपी की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना साजिद ने भी भी अपनी तकरीरों से आवाम में खूब वाहवाही लूटी कार्यक्रम में हजरत मुफीद खान मिस्बाही, मुहम्मद आदिल हुसैन साहब, कारी अहसान ,कारी सलीम, मौलाना इमरान आदि ने भी कलाम सुनाएं। शाही मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर शाही जामा मस्जिद के नूर मुहम्मद उर्फ़ (मोनू मियां) व समीर खान, कमेटी के सदस्यों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। कुरआन सुनाने वाले मौलाना इरफान अंसारी को इनाम देकर फुल माला पहनाकर हौसला अफ़ज़ाई की गई। इस मौके पर कारी सलीम ,कारी अहसान, हाफिज आदिल हुसैन, हाफिज मुफीद, हाफिज कैफ, मौलाना इमरान, मौलाना साजिद, और अतीक दीवान सिद्दीकी, परवेज कुरैशी एडवोकेट, जमसेद, मुकीम,समेत काफी लोगों ने शिरकत की और फातिहा के बाद सभी लोगो को लंगर वितरण किया गया।

कमेटी अध्यक्ष नूर मुहम्मद उर्फ़ मोनू मियां, समीर खान, सेक्रेटरी आसिफ कुरेशी, अरशद पिंटू, शानू खान, नूर आलम, हाशिम अली, आबिद खान, आसिफ खान, फहीम खान सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे !

रिपोर्ट हिमांशु सोनी जिला सम्पादक वंदे भारत लाइव टीवी news जालौन

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!