
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के सिलसिले में सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण दिनांक 03 अप्रैल 2024 को कुल 3385 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं विशेषकर महाविद्यालयों , तकनीकी संस्थानों, स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।साथ ही विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी भागीदारी की। क्विज में प्रथम स्थान- दीप नारायण , द्वितीय स्थान -राज कुमार जायसवाल, तृतीय स्थान- शुभम तिवारी ने प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार स्वरूप क्रमशः ₹2100, ₹1500 एवं ₹1000 दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर शुक्ला द्वारा 8 अप्रैल 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किया जावेगा।