
कटनी, रीठी।।* Ganesh upadhyay vande Bharat live tv news katni
मतदाता दिनांक पर चुनाव संपन्न कराने आने वाली टीम व मतदाताओं को केंद्र में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश के बाद मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का अभियान शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गत दिवस रीठी जनपद पंचायत के सीईओ चंदूलाल पनिका ने भी ब्लॉक के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कमियों की पूर्ती व सुधार किए जाने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है। रीठी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया परोहा के मतदान केंद्र क्रमांक 113 व 114, ग्राम पंचायत खरखरी के मतदान केंद्र क्रमांक 111 एवं 112, ग्राम पंचायत खमरिया नंबर -2 के मतदान केंद्र क्रमांक 109 व 110, ग्राम पंचायत कैमोरी के मतदान केंद्र क्रमांक 96 व 97, ग्राम पंचायत रैपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 105 एवं 106 का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाई गई कमियों की पूर्ति व सुधार किए जाने के लिए ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित भी किया गया।