अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त होने वाली लेखन सामग्री / निर्वाचन सामग्री में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें श्री मनोहर लाल वर्धन, प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी / बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक प्रभारी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं स्टेशनरी कार्य में लगे अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मियों को उम जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा बताया गया कि स्टेशनरी बैग में डाली जाने वाली सामग्री की चेक लिस्ट से मिलान करके अत्यन्त सावधानी पूर्वक पैकेटिंग कार्य किया जाय। प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रपत्र एवं सामग्री अधिकृत आपूर्तिकर्ता से प्राप्त कर पैकेटिंग कार्य पूर्व की भांति तहचील सभागार कर्वी में अविलम्ब प्रारम्भ किया जाय। प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी/बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी चित्रकूट द्वारा कार्मिकों को ससमय पालन करने एवं कार्य की समाप्ति तक निष्ठा एवं लगन से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा यह भी निर्देशित किया गया कि स्टेशनरी बैग चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण कार्य है, इस समय से तैयार कर प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना है।