उत्तर प्रदेशकौशाम्बी
कौशाम्बी:कांस्टेबल की वर्दी चोरी कर हाईवे पर कर रहा था चेकिंग।
पकड़े जाने पर बोला वतन के लिए कुछ करने की थी इच्छा

कौशांबी. यूपी के कौशांबी में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके खुलासा के बाद पुलिस भी दंग रह गई. हैरानी की बात तो यह है कि जिस पुलिस के जवान पर चोरी रोकने की जिम्मेदारी थी, उसी के कमरे से उसकी वर्दी चोरी हो गई. चोर ने पुलिस की वर्दी पहनकर जब हाईवे पर वाहनों से चेकिंग के नाम पर रौब झाड़ना शुरू किया तो शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वर्दी पहने हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वतन के लिए कुछ करने के लिए हमने ठानी थी, ताकि मेरा नाम भी रोशन हो सके. इसलिए हमने पुलिस की वर्दी चुराई है. बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है। संपादक सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।