
सरसींवा – स्थानीय निवासी मेघराज वैष्णव का चयन नवोदय विद्यालय बलौदा बाजार जिले के लवन के लिए हुईं है | मेघराज वैष्णव श्री व्यास वैष्णव व श्रीमती रागिनी वैष्णव के पुत्र है | मेघराज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा हैं, इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सरसींवा में रहीं है, मेघराज के चयन पर गोपाल पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, शिवरात्रि केसरवानी, राजा अग्रवाल, दयाराम खुराना, संतोष पांडे, कपूरचंद जी, गुड्डा केसरवानी, श्रवण अग्रवाल, शाला समिति व स्थानीयजन एवं पत्रकारों में स्माइल खान, मनीष अग्रवाल, राकेश सोनी, राहुल पांडे, चित्रसेन घृतलहरे एवं जनप्रतिनिधियों नें हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं |