कपड़ा और रेडीमेड व्यापारियों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर मनाया व्यापारी मिलन समारोह

सागर/खुरई। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी नगर के निजी गार्डन में कपड़ा और रेडीमेड व्यापारियों का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नगर की सभी व्यापारी शामिल हुए। सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को तिलक,ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। नगर में पिछले एक वर्ष में शुरू हुई कपड़ा और रेडीमेड के नए प्रतिष्ठानों व्यापारियों और नई सदस्यों को सम्मानित किया गया।संघ के अध्यक्ष प्रमोद बजाज ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर के सभी कपड़ा और रेडीमेड व्यापारियों को एकत्रित करना रहता है हर साल यह कार्यक्रम बड़ा रूप लेता जा रहा है जिससे सभी व्यापारियों में आपसी प्रेम,भाईचारा और एकता बनी रहे। हमारा व्यापारी संघ समय-समय अपनी सामाजिक भूमिका अदा करता कोरोना काल में भी हम सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर परेशानी में फंसे हुए लोगों को हर संभव मदद करवाई और जब भी किसी भी प्रकार की प्रकार की समाज को जरुरत पड़ेगी हमारा संघ मदद के लिए तैयार है। कार्यक्रम में शीलचंद्र चौधरी,श्याम लाल सुखवानी,कैलाश नेमा,अरुण बजाज,कोषाध्यक्ष राजीव बजाज,देवेंद्र जैन,आनन्द समैया,धर्मेंद्र सिंघई,संदीप रोकड़या,अंजय मुल्ला,निलेश बजाज,राहुल असाटी,सुनील आहूजा,अलोक जैन,अमित जैन नारधा,धर्मेंद्र जैन,अमित मुल्ला,बंटी जैन,विशाल समैया,अरविन्द महूना,विशी सिंह,सनी मोदी,राहुल जैन,देवेंद्र सेंगर एवं अन्य सभी व्यापारी शामिल हुए।