A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़बलरामपुर

Balrampur:कुसमी पुलिस ने 15 मवेशी से भरे हुए अज्ञात पिकअप वाहन, की जप्त..!

कुसमी पुलिस को मिली 15 मवेशी से भरे हुए अज्ञात पिकअप वाहन मामले की जांच जारी।

बलरामपुर अनिल यादव:- बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिविलदाग में एक अज्ञात सोल्ड वाहन गांव के बीचो-बीच मिली जिसमें 15 मवेशी भरे हुए थे, जिसमें कुछ मवेशी घायल भी थे, उसको कुसमी पुलिस के द्वारा जप्ती कर मवेशी को सुरक्षित जगह में इलाज करा कर रखा गया है और आरोपी की पता तलाश जारी है।
दरअसल आपको बता दे की कुसमी पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबिकापुर के तरफ से एक सोल्ड पिकअप वाहन आ रही है जो संदिग्ध लग रहा है, तब तत्काल पुलिस एक्शन मोड पर आकर कुसमी एसडीओपी कार्यालय के पास और जशपुर रोड में नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी लेकिन इस बीच लगभग 3:30 बजे अंबिकापुर के तरफ से आ रही पिकअप वाहन पुलिस के जवानों को देखकर गाड़ी मोड़ कर भागने लगा, उसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी लेकिन मवेशी भरे हुए पिकअप वाहन जंगल की तरफ घुस गया जिससे पुलिस को समझ में नहीं आई कि वाहन किधर गया, तत्पश्चात पुलिस के जवानों के द्वारा पता तलाश किया जा रहा था लेकिन सुबह सुबह ग्राम पंचायत सिविल दाग से ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की एक अज्ञात पिकअप वाहन गांव के बीचो-बीच में खड़ी है, तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों के द्वारा मौके पर पहुंच गया और मवेशी सहित पिकअप वाहन को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!