
अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही
सुश्री नम्रता गांधी निर्देश पर जिले में आबकारी अमला द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगरी विकासखण्ड के ग्राम सियादेही जंगल में कार्यवाही करते हुए 53 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा लगभग 2000 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी।
Related Articles
- कामां से कामवन नही हुआ, हुआ एक वर्ष पूरा08/08/2025
- पेंशनर्स की लंबित मागों के सम्बंध में ज्ञापन08/08/2025

URL Copied