
नागपुर के सीताबर्डी बाजार मे नकली एप्पल मोबाईल एसेसरीज की बिक्री पकड़ने की खबर आई है। प्राप्त जाकारी अनुसार सीताबर्डी के हनुमान गली व राहुल बाजार की इलेक्ट्रिक दुकानो मे एप्पल और दुसरे ब्रांड की नकली मोबाईल एसेसरीज बेची जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस यहां पल कार्यवाही करते हुए दुकानो से डुप्लीकेट मोबाईल सामान पकड़ा। इसमे एडाॅपटर यू एसवी केबल एयरपाॅड मोबाईल बैक कवर ईयरपाॅड बैक ग्लास सहित कई समान बरामद करने की जानकारी मिली। यहां पल आरोपियो द्वारा काफी समय से इस कारोबार को करने की जानकारी पुलिस को मिली है ।अपना अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए ऐसे दुकानदार ग्राहको को ठगने का काम करते है । इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।