
निर्वाचन संबधी विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए विभिन्न एआरओ नामित
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने के लिए निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा – निर्देश जारी किए हैं । उन्होंने कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से अनुपालन कराते हुए रैली , जुलूस , वाहनों , चुनावी सभा के साथ – साथ निर्वाचन प्रचार – प्रसार से संबंधित सभी गतिविधियों अनुमति प्रदान करने के लिए जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आयोग द्वारा अधिसूचित संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसरों को नामित किया गया है । उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रस्तावित कार्यक्रम दो या दो से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित हो तो उसकी अनुमति संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर से आख्या प्राप्त करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा प्रदान की जाएगी ।