
जिले की 7 पंचायतसमितियों की 206
गा्रमपंचायत के हजारों मनरेगा श्रमिकों को
एक साथ मतदान की शपथ दिलाईगई
संवाददाता : कोजराज परिहार / जैसलमेर।
जैसलमेर 27 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जैसलमेर, प्रताप सिंह एवं भागीरथ विष्नाई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जैसलमेर के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर, राजस्थान के निर्देषानुसार लोक सभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान प्रतिषत बढाने के लिए जैसलमेर जिले में विषेष त्वरित स्वीप गतिविधियों के चलायेजाने के निर्देषों की पालना में स्वीप कार्य योजना के अनुसार बुधवार को समस्त जिले में मनरेगा श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्वीप समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी प्रभुराम, राठौड, ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर, राजस्थान के निर्देषानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के सन्दर्भ में जिले में विषेष त्वरित स्वीप गतिविधियों के आयोजन किये रहे है इसी कडी में बुधवार को जैसलमेर जिले में विषेष त्वरित स्वीप गतिविधियों के चलाये जाने के निर्देषों की पालना में समस्त जिले में मनरेगा महिला श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक गा्रम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिले के 7 पंचायत समितियों की 206 ग्राम पंचायतों के उपस्थित लगभग 15000 महिला श्रमिकों सहित कुल 35000 श्रमिकों एवं विद्यार्थियों को वीएचए, सक्षम, केवाईसीसी-विजिल, 1950 आदि एप्प की जानकारी दी एवं टभ्। एप्प मोबाइल मे ंइनस्टॉल करवाकर लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया गया साथ ही शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर सभी उपस्थित श्रमिकों व मेट को मतदान की शपथ दिलवाई गयी। साथ ही जिले के विभिन्न पटवार मंडल स्तर पर विभिन्न कृषक समूह को मतदाता जागरूकता संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीएचए व सी-विजिल एप की जानकारी देने के साथ-साथ शत-प्रतिषत मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।
उपस्थित श्रमिकों/कृषकों ने अपने मोबाईल में मौके पर ही वीएचए एप डाउनलोड कर अपना एवं अपने परिजनों का मतदाता सूची में नाम दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की। जिन मतदाताओं के नाम एप में प्रदर्षित नहीं हो रहे है उन्हें तत्काल संबंधित बीएलओ से संपर्क करने के निर्देष दिये गये।
इसी कडी में जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित विद्यार्थियों व अध्यापकों को वीएचए व सी-विजिल एप की जानकारी देने के साथ-साथ मतदान की शपथ दिलाई । संबंधित बीएलओं ने विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये संकल्प पत्र भरवाये गये।
–000–