
रीवा के अटल कुंज भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भाजपा के नए सदस्यों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें रीवा के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। देवराज सिंह पटेल बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता थे। मध्यप्रदेश शासन के डिप्टी सी .एम. राजेंद्र शुक्ल के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, जिला अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभीलोगों ने पुनः कमल खिलाने का संकल्प लिया।