
बेतिया:-बिहार:- से लालबाबू सह कि रिपोर्ट
• पटना- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय खत्म, आज शाम ही होगा नीतीश कैबिनेट का एक्सटेंशन
• भाजपा कोटे से मंगल पांडेय, अरूणा देवी, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह मंत्री बनेंगे. वहीं जेडीयू कोटे से सुनील कुमार, शीला मंडल, अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज ,जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा और मदन सहनी कैबिनेट में शामिल होंगे.
• पटना – बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा, इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में समाज के हर वर्ग के साथ महिलाओं का भी ख्याल रखा गया है।
• इलेक्ट्रोल बॉन्ड सार्वजनिक होने पर राजद का पोस्टर अटैक ‘भाजपा का भ्रष्टाचार जनता आंखें खोल के देखें’, ED-CBI का मोदी करते दुरुपयोग, भाजपा का भ्रष्टाचार जनता आंखें खोल कर देखें।
• पटना- इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर मचे घमासान के बीच राजद ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. राजद की ओर से भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा गया है कि चुनावी बॉण्ड खुलासे से BJP की लूट देश के सामने आई है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को कहा कि जिसके यहां ईडी छापेमारी करती है वहीं से कुछ ही घंटों के बाद चुनावी बॉन्ड खरीदे जाते हैं. ये सह-संबंध देखिए, लोकतंत्र की हत्या कर रहा है. मनोज झा ने भाजपा का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर इसे लेकर कहा, “इससे पहले चुनावी बॉन्ड पर आज सुबह Supreme Court ने Electoral Bond Scam पर SBI के साथ-2 विश्व की सबसे धनी/बड़ी पार्टी को खुलेआम एक्सपोज किया और शाम होते-2 ‘साहेब’ की हेडलाइंस प्रबंधन टीम ने साढ़े चार साल पुराने CAA कानून के लिए नियमावली का स्वांग कर दिया. हर नुस्खे की एक एक्सपायरी डेट होती है ये सनद रहे.” मनोज झा ने कहा कि यह आज लोग देख रहे हैं लेकिन पता सबको था। कैसी-कैसी चीजें पता चल रही हैं। आज तक इतनी भ्रष्ट आचरण में निहित किसी दल को नहीं देखा गया। एक तरफ ईडी रेड मारती है और उसके चंद घंटे के बाद चुनावी बांड खरीदे जाते हैं। यह कोरिलेशन गौर करने लायक है। यह लोकतंत्र की हत्या कर रहा है।
• दिल्ली- केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है, जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर पुणः विचार करें। हम लिस्ट का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है
• दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे में बहुत सारे सुधार किए हैं जिनके कारण रेलवे में काम करने की एक अच्छी स्पीड आई है। कांग्रेस के युग में 4 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे ट्रैक बिछाए जाते थे आज 15 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे ट्रैक बिछ रहे हैं। इस साल 5100 किलोमीटर ट्रैक बिछ चुके हैं। यानि पूरे स्विजरलैंड के रेलवे नेटवर्क के बराबर रेलवे नेटवर्क मोदी जी ने इस वर्ष में जोड़ दिया है। इसका दूरगामी परिणाम आएगा इसी पेस के साथ अगले 5 सालों में रेलवे नया इंफ्रास्ट्रक्चर लाता रहेगा।
• श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर- ECI द्वारा कल होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “ECI से कोई उम्मीद नहीं है। ECI का काम लोकतंत्र कायम करने का है, उन्हें लोकतंत्र कायम करने में रोल अदा करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर को चुनाव देखे हुए करीब 10 साल हो गए है। रामनाथ कोविंद ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर रिपोर्ट पेश की है। अगर इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर से नहीं कर सकते तो हम क्या उम्मीद करेंगे कि ये जो ढिंढोरा पीटा जा रहा है ये लोगों को धोखा देने के लिए तो नहीं है। यहां लोकतंत्र कायम करने का ये सुनहरा मौका है।
• डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती के केंद्र सरकार के फैसले पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि भाजपा शासित राज्यों और गैर-भाजपा शासित राज्यों में कीमतों में भारी अंतर है, यह उनका (तेल कंपनियों का) एक साहसी कदम है
• बेंगलुरू- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने (भाजपा) आईटी के लोगों को ऐसा करने का निर्देश दिया। हमारे करीब 300 करोड़ रुपये फ्रीज हैं। ऐसे में हम चुनाव में कैसे जा सकते हैं? हमारे खाते बंद हैं लेकिन उनके खाते खुले हैं, मैं इसकी उच्चतम स्तर पर जांच की मांग करता हूं। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, उनके खाते भी फ्रीज कर दिए जाने चाहिए।
• दिल्ली- ECI द्वारा कल होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “हमारी तैयारी बहुत अच्छी है। जनता के बीच प्रासंगिक मुद्दों को उठाने का हमारा अभियान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ शुरू हुआ, हमने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की पुष्टि करते हुए एक नया पार्टी प्रमुख भी चुना। समसामयिक मुद्दों को उठाने के लिए गठबंधन बनाने वाली समान विचारधारा वाली पार्टियां अच्छा नेतृत्व देंगी, हमारी पार्टी के और उम्मीदवार जल्द ही घोषित किए जाएंगे।’
• दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी के घर छापेमारी
भवन सिंह