
तुमान कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत तुमान का रहने वाला मंगल राम केवट 55 वर्ष अपने धंधे के प्रतिदिन मुर्रा बेचे छेवधरा/बहरी झरिया/ गया हुआ था वापस आते वक्त जंगली सूअर के साथ आमने-सामने हो गया मंगल राम केवट को मारकर घायल किया प्रथम उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमान से पट्टी मलहम कर कटघोरा रिफर किया गया सूचना पर वन विभाग के अध्यक्ष एवं वन विभाग के स्टाफ द्वारा सहायता राशि देते हुए कटघोरा भेजा गया!