
महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
गाडरवारा l स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए.के.जैन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता से संबंधित संगोष्ठी एवं शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें आई क्यु ए सी प्रभारी प्रो. पी. एस. कौरव, कला संकाय प्रभारी प्रो. सुनीता गुप्ता ने मतदान की अनिवार्यता एवं उसके महत्व से बी एस सी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया, प्रो. ज्योति बघेल ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई, बी.एस. सी प्रथम वर्ष की छात्रा रेशु चौरसिया एवं रूपश्री सोनी ने मतदान के लिए प्रेरित करते हुए गीत का गायन किया, छात्र विलाल अहमद अपने भाषण से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवं 26 अप्रैल को सभी से मतदान करने की अपील की । कार्यक्रम के आयोजनमें मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा , डा. सतीश अग्निहोत्री एवं अजीत पटेल का सहयोग प्राप्त हुआ।