A2Z सभी खबर सभी जिले कीव्यापारहरिद्वार

अग्रवाल समाज दे रहा गरीब लोगों को रोजगार के अवसर

अग्रवाल समाज दे रहा गरीब लोगों को आजीविका चलाने के लिए हस्तशिल्प कार्य सीखने का अवसर जिससे गरीब परिवारों को मिलेगा जीविका चलाने के लिए रोजगार

अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में सदस्यों द्वारा होली-मिलन का रंगारंग कार्यक्रम, नई बस्ती निवासी सदस्य श्रीमती संध्या गुप्ता जी के निवास स्थान पर व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हार बनाओ प्रतियोगिता से की गयी। सभी ने बहुत सुंदर हार बनाये जिसमें कुसुम अग्रवाल प्रथम, रानी भटनागर द्वितीय व रीना अग्रवाल तृतीय, मनुश्री अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, एवं बरखा अग्रवाल चतुर्थ स्थान पर रहीं। बाक़ी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।

इसके पश्चात् सभी ने होली के सुंदर-सुंदर भजन गाये व सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किए। ढोलक बजाओ प्रतियोगिता में मनुश्री अग्रवाल प्रथम, आशा अग्रवाल द्वितीय, रानी भटनागर तृतीय स्थान पर रहीं। सभी सदस्यों ने फूलों से बहुत मस्ती के साथ होली खेली व एक दूसरे को गुलाल लगाया एवं सबने गले लगकर, एक दूसरे को होली के त्योहार की शुभकामनाएँ दी। बाद में सहभोज का भी आयोजन किया गया जिसने सबने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। संस्थान की संस्थापक श्रीमति सविता अग्रवाल जी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती न० 04 के बच्चे भी मेवा के हार वनाने सीख गये है। यदि कोई बनवाना चाहे, तो वह दो घंटे के भीतर हार बनाकर दे सकते है। यदि कोई भी हार लेना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकते है। इससे बच्चों को हार बनाना भी आ गया और अब रोज़गार भी मिल जाऐगा। यह बच्चे अपने घर से हार बना-बना कर दिखा रहे है।

आज के कार्यक्रम में सपना अग्रवाल, अंजु वशिष्ठ, रितु अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूनम र्कणवाल, शशी शर्मा, शिखा गुप्ता, ऊषा शर्मा, रेनू सिंघल, मधु अग्रवाल, विधि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!