
जनपद कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में हाटा कोतवाली व साईबर सेल की संयुक्त टीम ने N H 28 पीपरा कट के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की टाटा कार से कुख्यात गैंगेस्टर गोलू गिरि व उसके अन्य एक साथी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.5 ढाई किलोग्राम अबैध चरस बरामद किया गया है घटना में इस्तेमाल कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दोनों अपराधी चलते व पुलिस से आंख बचाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर बताया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है
- बाईट:- अपर पुलिस अधीक्षक- अभिनव त्यागी।