A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पासवान समाज द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

पासवान समाज का गौरवशाली इतिहास रहा हैः संजय लाल पासवान

रामगढ़। रामगढ़ दुसाध मोहल्ला स्थित पासवान धर्मशाला में 16 मार्च को पासवान समाज रामगढ़ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता लखेन्द्र पासवान एवं संचालन उत्तम पासवान ने किया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ पासवान समाज के पुरोहित चौहरमल बाबा के तस्वीर पर सभी ने पुष्प अर्पित कर किया। मौके मुख्य अतिथि संजय लाल पासवान ने कहा की पासवान समाज का एक अलग इतिहास इस संसार में रहा है। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले जब राजा और महाराजाओं का दौर रहता था तब पासवान उन राजाओं महाराजाओं की सेना में रहा करते थे और जब दुश्मनों से युद्ध होता था तो सबसे पहले पासवान समाज की सेना ही लड़ाई में आगे रहती थी। कहा कि आज हमारे समाज के बच्चे पढ़ाई लिखाई में बेहतर करते हैं और अच्छे-अच्छे पदों पर चुनकर आ रहे हैं और हमारे समाज की बेटियां भी एक से बढ़कर एक इतिहास लिख रही हैं। यह अपने आप में पासवान समाज के लिए बहुत गर्व की बात है । अभी कुछ दिन पहले गुमला की रहने वाली परी पासवान ने भारत मिस ब्यूटीफुल का पुरस्कार भी जीता है ऐसे कई मिसाल हैं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि को प्याज़, टमाटर और बैगन का मला पहनाकर मूर्खाधीरज की उपाधि से विभूषित किया गया । होली मिलन समारोह को सरजू पासवान, सत्येंद्र पासवान, अशोक पासवान, राजेंद्र पासवान, लखेन्द्रर पासवान, केवल पासवान ,ठाकुर पासवान, भगवान दास, बिहारी पासवान, रामदास पासवान आदि ने संबोधित किया। मिलन समारोह के समापन की घोषणा करते हुए केवल पासवान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एक दूसरे से हमें मिलने और विचारों के आदान प्रदान का अवसर मिलता है। मौके पर मुख्य रूप से लखेन्द्र पासवान, अजय पासवान, पप्पू पासवान, उत्तम पासवान, केवल पासवान, राजू पासवान, संतोष पासवान, सुनील पासवान, बिट्टू पासवान, रूपेश पासवान, सुजीत पासवान, मिथुन पासवान, काशी पासवान, कौशल पासवान, देवानंद पासवान, राजू पासवान, मनोज पासवान, भोला पासवान, कौशल पासवान, राजन पासवान, जितेंद्र पासवान, अजय पासवान, सकाल पासवान, विजय पासवान, पिंटू पासवान ,रोहित पासवान, अनमोल पासवान, प्रकाश पासवान, अरुण पासवान, रवि पासवान, वीरेंद्र पासवान, आनंद पासवान दीपक पासवान आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!