A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

☀️मामला तबादले का☀️ लोक निर्माण विभाग में गर्माया तबादले का मुद्दा, सीनियर को हटाकर जूनियर को प्रभार दिया जाना संदिग्ध, आनन फानन में क्यों बदला गया तबादला आदेश, पढ़ें खबर क्या है सनसनी खेज यह मामला

  1. कटनी। लोक निर्माण विभाग कटनी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को भोपाल मुख्यालय द्वारा हटाने के आदेश गत दिवस जारी करने के कुछ घंटों के अंदर ही तबादले का संशोधित आदेश जारी होने से तबादले को लेकर लेनदेन की चल रही चर्चाओं पर मुहर लग गई है। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर को प्रभारी के पद से हटाकर आगामी आदेश तक के लिए लोक निर्माण विभाग कटनी के अंतर्गत सहायक यंत्री भवन के तौर पर गत दिवस पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसे कुछ घंटों के अंदर ही बदल दिया गया और हरि सिंह ठाकुर को जबलपुर लोक निर्माण विभाग का कार्य पालन यंत्री बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। कटनी में सीनियर को हटाकर जूनियर को स्थापित करने के पीछे विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा संदिग्ध नजर आती है। विगत दिनों लोक निर्माण विभाग में किए गए तबादले को लेकर चल रही लेनदेन की चर्चा पल-पल बदलते आदेशों से सच साबित हो रही है। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर की जगह मंडला में पदस्थ लोक निर्माण विभाग प्रभारी शारदा सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री का प्रभार बदलने के पीछे भारी भरकम लेनदेन की चर्चाएं सरगर्म है। कहा तो यह भी जा रहा है की शारदा सिंह ने 40 लाख की चढ़ोत्तरी चढ़ाकर कटनी का अतिरिक्त प्रभार हासिल किया है। शारदा सिंह कटनी में एक बार पहले भी पदस्थ रह चुकी हैं। 14 माह का इनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा।

कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर की जगह मंडला में पदस्थ प्रभारी कार्यपालक यंत्री श्रीमती शारदा सिंह ठाकुर को कटनी लोक निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आपको बता दे की लोक निर्माण विभाग कटनी का अतिरिक्त प्रभार पाने वाली श्रीमती शारदा सिंह ठाकुर वर्ष 2018/ 2019 में बतौर प्रभारी कटनी लोक निर्माण विभाग में पदस्थ रह चुकी हैं। इनकी लोकायुक्त में दो रोड की पेमेंट को लेकर शिकायत भी की गई थी। तत्कालीन बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने वर्ष 2019 में पत्र लिखकर शारदा सिंह को कटनी से हटाए जाने की मांग भी की थी जो कि उस समय काफी चर्चा का विषय बनी थी। कटनी में पदस्थ रहते हुए हमेशा ही विवादों में घिरी रहने वाली श्रीमती शारदा सिंह एक बार फिर कटनी के अतिरिक्त प्रभार पर आ चुकी हैं।

सीनियर को हटाना संदिग्ध
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग में सहायक उप यंत्री के पद पर हरि सिंह ठाकुर वर्ष 2008 में पदस्थ हुए थे, जबकि शारदा सिंह ठाकुर 2010 बैच की सहायक यंत्री हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोशन में रोक लगाए जाने के कारण पदोन्नति योग्य उप यांत्रियों को फिट लिस्ट में शामिल करते हुए प्रभारी कार्यपालक यंत्री बना दिया गया है। जिसके तहत हरि सिंह ठाकुर को वर्ष 2015 से प्रभारी कार्यपालन यंत्री पदस्थ किया जाता रहा है। जबकि शारदा सिंह ठाकुर को वर्ष 2018 में फिट लिस्ट में शामिल करते हुए प्रभारी कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि कटनी में सीनियर प्रभारी कार्यपालन यंत्री हो हटाकर जूनियर को पदस्थ किए जाने के आदेश पूरी तरह गलत हैं। हरि सिंह ठाकुर को कटनी प्रभारी कार्यपालक नियंत्रित शासन के आदेश पर बनाया गया था जबकि उनको हटाने के आदेश विगत दिनों विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा जारी किए गए जो कि अपने आप में सही नहीं है। लोक निर्माण विभाग में तबादले का मुद्दा आगामी दिनों में अभी और भी गर्म रहने के आसार हैं। संभावना तो यह है कि इस मामले को लेकर दोनों में से कोई एक पक्ष न्यायालय की शरण भी ले सकता है। यदि किसी अधिकारी ने किसी पद को पाने के लिए इतनी मोटी रकम खर्च की है तो फिर मकसद क्या होगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। चर्चाओं में कितनी सत्यता है यह तो वक्त बताएगा लेकिन आज जारी हुए स्थानांतरण आदेश के बाद चर्चाओं का बाजार तेजी से गर्म हो गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!