
गाडरवारा । मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री क्षेत्रीय विधायक राव उदय प्रताप सिंह के गृह निवास(लक्ष्मी टाउनशिप) सेवा सदन पर गणमान्य जनों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी से मुलाकात की । क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सतत दौरा कर आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । शहरी क्षेत्र में भी मंत्री जी द्वारा व्यापारियों एवं आम नागरिकों से मुलाकात की गई ।