
Agra News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की आगरा जिला इकाई के नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब भाजपा नेता उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, आगरा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय के प्रभारी संजीव भारद्वाज, पार्षद विजय वर्मा समेत सात लोग उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन कर एक कार से लौट रहे थे।
कार का पिछला टायर फटने से हुआ हादसा:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 मार्च सुबह 5:00 बजे पार्वती नदी के पास कार का पिछला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने संजीव भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया।