
अंबेडकरनगर।आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का 172 प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने का सपना अधर में लटका है। दरअसल संबंधित विद्यालय द्वारा आरटीई के तहत पंजीकरण नहीं कराया गया है।बीएसए कार्यालय ने संबंधित विद्यालयों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द पंजीकरण कराए जाने का निर्देश दिया है जिससे संबंधित विद्यालयों में भी निर्धन छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर सकें। इस बीच योजना के तहत द्वितीय चरण में शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
सर्वशिक्षा अभियान के तहत आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक के बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षा के अधिकार योजना का संचालन हो रहा है। योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में कक्षा आठ तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है। प्रत्येक विद्यालय में ऐसे बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रहती है। छात्र-छात्राएं उन्हीं विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पंजीकरण कराया हुआ है। बीएसए कार्यालय के अनुसार जिले में 650 विद्यालय हैं। इनमें से 478 ने पंजीकरण कराया है। शेष 172 ने पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे में इन विद्यालयों में छात्र-छात्राएं नि:शुल्क शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं। अब ऐसे सभी विद्यालयों को बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें जिससे कि छात्र-छात्राओं को संबंधित विद्यालयों में भी बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें।दूसरे चरण के लिए शुरू हुआ आवेदन