
लीनेस क्लब की बी.ओ.डी. मीटिंग संपन्न
गाडरवारा l विगत दिवस डि. चेयरपर्सन रेखा मेहरा के निवास स्थान पर महिला दिवस मनाए जाने के संबंध में और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाए जाने के लिए लीनेस अध्यक्ष मंजू गुप्ता द्वारा पूर्व अध्यक्ष किरण साहू और निर्मला पटेल, सचिव शिखा नीखरा की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला दिवस में कुछ प्रशासनिक उच्च पदों पर आसीन महिलाओं, और कुछ समाज में जो बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं उन महिलाओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। महिला दिवस पर वृक्षारोपण, तथा बालिका छात्रावास में सहभोज का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया उपस्थित सदस्य शालिनी त्रिपाठी, कविता सिंह, सुनीता वर्मा, रेखा ममार, कोषाध्यक्ष सुषमा जैन, संगीता सोनी, नम्रता वसा,सरिता गुप्ता कल्पना पटेल, सविता गेंडा, सरिता साहू,खुशबू जायसवाल, रेखा नायक मंजू खंताल , लीनेस संजू शर्मा आदि सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।