A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

महावीर जयंती पर दो दिवसीय मेले का आयोजन

कालूखेड़ा। दो दिवसीय मेले का आयोजन।
ग्राम कालूखेड़ा मे भगवान श्री महावीर जयंती के उपलक्ष मे दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले मे सबसे बड़ा आकर्षक केंद्र बिंदु होता है मिट्टी का रावण जो की लगभग कई सालो से बनता आ रहा है। इस मेले को देखने के लिए आप पास से कई गांवो से महिला पुरुष बच्चों परिवार के साथ आते है। इस मेले मे कई सालो से आ रही परम्परा के उसको जीवित रखा गया है कालूखेड़ा स्थापना के समय से चली आ रही परम्परा के अनुसार ग्राम कालूखेड़ा मे रावले मंदिर से भगवान श्री राम मंदिर से पालकी निकलती है जिसमे भगवान श्री राम को पालकी को अपने कंधो पर उठाकर विराजित कर पुरे गांव मे भर्मण कराया जाता है उसके बाद इस पालकी के साथ मे परम्परा से गांव के वरिष्ठ ठा श्री केके सिंह कालूखेड़ा के साथ पुरे गांव कई जनता ओर बेंड बाजो के साथ दोनों तरफ हाथ मे ध्वजा लेकर चलते है। जहाँ पर मिट्टी का रावण बना हुआ है वहा पर कई समय तक भगवान श्री राम ओर रावण की सेना के बिच वाद संवाद का विवाद होता है ओर उसके बाद रावण की लंका को जलाया जाता है लंका जलने के बाद भगवान श्री राम की पालकी से भाला को टच कर रावण की नाभि मे लगाकर उसका वध किया जाता है। उसके बाद पुनः पालकी को मंदिर मे भगवान श्री राम जी को विराजित करते है जिससे की बुराईयों पर अच्छाई की जीत का सन्देश देते है। उसके बाद रात्रि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,। इस कार्यक्रम मे मेला समिति संरक्षक केके सिंह कालूखेड़ा, कानसिंह चौहान जावरा, देवेंद्र शर्मा जावरा, सुनील भावसार जावरा, राधेश्याम जाट कंसेर , कैलाश जाट कंसेर ,बाहर से आने वाले अतिथियों का मेला समिति द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया
इस मेले को सफल बनाने के लिए ग्राम कालूखेड़ा मे एक समिति बनाई जाती है जो की भगवान श्री महावीर मेले समिति बनाई जाती है। जिसका देख रेख पूरा समिति का रहता है। इसमें सहयोग पुरे ग्राम वासियो का भी होता है।इस मेले के आशीर्वाददाता स्व श्री महेंद्र सिंह चंद्रावत कालूखेड़ा, संरक्षक श्री केके सिंह चंद्रावत कालूखेड़ा, मार्गदर्शक श्री कीर्तिशरण सिंह समिति मे अध्यक्ष सुनील कुमार छाजेड,उपाध्यक्ष राजेश जोशी,बाबूलाल पाटीदार सचिव नितेश भंडारी ,सरपंच ईश्वरलाल पाटीदार, उपसरपंच सुनील रावल,समिति सदस्य प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश मालवीय, रूप सिंह, सुनील सोनी, सावर सिंह, धनपाल सिंह, हेमंतपाल सिंह, ईश्वर कारपेंटर, अमन छाजेड, सुदीप चौहान, संदीप चौहान, अंकित सिंह, सत्यनाराय बारोड़, प्रद्युम्न राठौड़, आदि मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे पुलिस प्रसाशन का सराहनीय सहयोग रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!