शराब के लिए रुपए न देने पर मारपीट, तोड़े बोलेरो के कांच
गाडरवारा । बीते दिवस करीबन 5.30 बजे सीपीए स्कूल सांईखेडा के सामने तूमडा रोड पर महेन्द्र भदौरिया, ब्रज किशोर शर्मा एवं प्रवीण यादव डंपर निकलवा रहे थे। तभी सांईखेडा के मुन्ना सिंह चिरैया, संजू सिंह चिरैया, अमित चिरैया हाथ में लाठी लेकर और महेन्द्र भदौरिया, ब्रजकिशोर शर्मा से शराब पीने पैसे मांगे, महेन्द्र ने पैसा देने मना किया तो तीनों गाली देने लगे और लाठी से महेन्द्र भदौरिया, । ब्रजकिशोर शर्मा पर हमलाकर दिया। तभी प्रवीण यादव बीच-बचाव करने , लगे तो अनिल चिरैया और अरविन्द । राजपूत आ गए और झूमा झटकी कर मारपीट की। मारपीट में महेन्द्र भदौरिया को पीठ में चोट आई। शर्मा को सिर तथा बाये हाथ में चोट आई। जाते समय बोलेरों क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 3953 को लाठी मारकर पीछे का कांच एवं साइड का कांच फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।