
साल के अंत तक आधी से ज्यादा दुनिया पर मंडराएगा मीजल्स का खतरा
मीजल्स को लेकर WHO ने चेतावनी जारी की है। WHO के मुताबिक साल के अंत तक दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में खसरे यानी मीजल्स के फैलने का खतरा ज्यादा होगा। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि साल 2024 तक दुनिया भर में 142 मिलियन बच्चों को खसरे से संक्रमित होने का खतरा होगा, जिनमें से ज्यादातर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रहेंगे।