सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर
सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं
खगड़िया । पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पहुंची खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पूर्वी ठाठा पंचायत की चंदन देवी ने खगड़िया एसपी को आवेदन देकर अपने पुत्र वधु के साथ सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप ।चंदन देवी ने बताया घटना 02/11/2023 की है जब मेरी पुत्रवधु अपने दीदी साहेबपुर कमाल से अपने घर मेरे पुत्र प्रीतम कुमार और उसके साथी बिपिन यादव और पप्पू यादव के साथ मानसी ठाठा अपने ससुराल लौटी थी। उसी रात उसी रात उसी पंचायत के रहने वाले विपिन यादव पप्पू यादव दुर्गेश यादव सभी ने मिलकर हमारी पुत्र वधू शिवानी कुमारी को रात में घर से जबरदस्ती उठाकर ले गया और घर से दूर सुनसान जगह में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया वही शिवानी कुमारी की सास ने बताया हमारी पुत्र वधू को सभी अपराधी ने मिलकर बलात्कार किया जिसकी शिकायत मानसी थाना कांड संख्या 341/23 दफा 376 दर्ज है। खगड़िया एसपी साहब को आवेदन देने पहुंची चंदन देवी ने बताया कि इससे पहले भी हमने पूर्व एसपी अमितेश कुमार को भी आवेदन दे थी लेकिन अभी तक अपराधियों पर कोई भी कारवाई नहीं हुई है ।चंदन देवी ने बताया अपराधी हमारे घर पर आते हैं और हमें धमकी देते हैं केस को उठा लो नहीं तो जिस तरह से तुम्हारी पुत्र वधू को उठाया था उसी तरह तुमको भी उठा लेंगेऔर जान से मारने की धमकी भी देता है जिसकी शिकायत हमने मानसी थाना को कई बार की लेकिन मानसी थाना अभी तक किसी भी बलात्कारी अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित छुई हे । वही आवेदन देने पहुंची चंदन देसी ने बताया जिस दिन से यह घटना घटी है उसी दिन से हम लोग दहशत की महान में जी रहे हैं अपराधी हमारे घर पर रात में आते हैं और गोली बंद सता कर कहते हैं किस उठाओ नहीं तो तुम लोगों को जान से मार देंगे ।