अन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

Balrampur:धर्मान्तरण करा रहे 5 आरोपी गिरफ्तार…

धर्मान्तरण करा रहे 5 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर अनिल यादव:- बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत रेहड़ा में हिंदू धर्म के व्यक्तियों को जबरदस्ती ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देकर हिंदू मूल धर्म से ईसाई धर्म में लाने का धर्मांतरण कराने वाले 5 व्यक्तियों को कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा धारा 151, के तहत पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर धारा 107, 116, 3, के तहत जमानत हेतु कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास पुलिस द्वारा इन 5 आरोपियों को पेश किया गया था, जिस पर धर्मांतरण संबंधित गंभीर मामला को देखते हुए कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा दिलीप कुमार पिता पंशु, उम्र 25।वर्ष निवासी रेहड़ा बहेरा टोली , पंशू अगरिया पिता जीतन अगरिया उम्र 45 वर्ष निवासी रेहड़ा बहेरा टोली, विनोद कुमार पिता रामलखन अगरिया उम्र 32 वर्ष निवासी भुलसी छापर टोली ,राकेश पिता लालाराम उम्र 36 वर्ष निवासी वादा थाना शंकरगढ़ कदम साय पिता पिरु राम उम्र 40 वर्ष निवासी भुलसी को इस प्रकार के बार बार गंभीर मामले में संलिप्त होते हुए लड़ाई झगड़ा करने के मामले में संलिप्त पाए जाने पर इन 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!