A2Z सभी खबर सभी जिले की

हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार कोल कर्मी की मौत.

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,, (अखंड भारत न्यूज़)

बाघमारा:बरोरा बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी में शुक्रवार की देर रात मुराइडीह फीडर ब्रेकर के समीप कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से कोल कर्मी शेषनाथ प्रसाद राय 46 वर्ष की मौत हो गई.

Related Articles

मृतक राय बरोरा थाना क्षेत्र के लेढीडुमर निवासी हैं और एएमपी कोलियरी में ड्रिल ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेषनाथ प्रसाद राय अपने आवास से ड्यूटी के लिए बाइक से निकलकर शताब्दी हाजरी घर हाजिरी बनाने जा रहे थे। इसी दौरान शताब्दी कोल डंप से कोयला लोड कर मुराइडीह फीडर ब्रेकर आ रही एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल राय को स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बीसीसीएल डुमरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. असर्फी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार ,बरोरा महाप्रबंधक पियूष किशोर एवं कोलियरी प्रबंधक पी. पांडे, एटक नेता संतोष गोराई,आरसीएमएस नेता संजय

Back to top button
error: Content is protected !!